न्यूज

Date: December 13, 2021

ट्राई के पूर्व अधिकारी अरविंद कुमार एसटीपीआई के महानिदेशक नियुक्त

ट्राई के पूर्व अधिकारी अरविंद कुमार एसटीपीआई के महानिदेशक नियुक्त

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार अरविंद कुमार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कुमार एसटीपीआई में शामिल होने से पहले, 2004 से ट्राई से जुड़े थे।

कुमार ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, ‘‘मेरी राय में, एसटीपीआई को प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए एक एकल मंच के रूप में काम करना चाहिए। मेरा मानना है कि स्टार्टअप मुख्य रूप से 1,000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के सरकार के सपने को पूरा करने में योगदान दे सकते हैं।"

एसटीपीआई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ एक स्वायत्त निकाय है और देश में प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं नवाचार के निर्माण पर ध्यान देता है।

कुमार ने आईआईटी-वाराणसी से एम.टेक की पढ़ाई की है और साथ ही ट्राई में काम करने से पहले सरकार के स्वामित्व वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स में काम कर चुके हैं।

Featured on leading daily as mentioned below :

Nav Bharat Times |  Business Standard |  Lokmat News |  IBC 24 |  Raftaar |  India Ground Report | 

Back to Top