Date: August 12, 2021
STPI ने NGIS चुनौती 2.0 के माध्यम से महिला उद्यमियों को दी 25 लाख रुपए तक सीड मनी की सहायता

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) भोपाल ने 12 अगस्त को नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) चुनौती 2.0 स्टार्टअप चैलेंज के लिए महिला उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आउटरीच वेबिनार का आयोजन किया।
पूरे भारत में 12 टियर- II / टियर- III स्थानों में काम कर रहे स्थानीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एनजीआईएस योजना की अवधारणा की गई है और इस योजना के कार्यान्वयन के लिए भोपाल को एक स्थान के रूप में चुना गया है।
आउटरीच वेबिनार में एसटीपीआई इंडिया के वरिष्ठ निदेशक डॉ. देवेश त्यागी ने कहा कि एनजीआईएस एक भविष्यगामी योजना है जो विभिन्न एसटीपीआई केंद्रों से प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को व्यापक समर्थन और लाभ प्रदान करती है। उन्होंने एनजीआईएस चुनौती के पहले चरण के दौरान प्रतिभागियों में देखे गए उत्साह के बारे में विस्तार से बताया और हाल ही में लॉन्च किए गए एनजीआईएस चुनौती 2.0 में महिला उद्यमियों को प्रमुखता दिए जाने पर जोर दिया।
Featured on leading daily as mentioned below :